मेरे राम सबका भला कीजिये
बोलिये बोलिये श्री रामचंद्र भगवान की- जय !
हनुमान जैसी दया कीजिये-०२
हमारे भी मन में बसा कीजिये राम,
हमारे भी मन में बसा कीजिये,
मेरे राम सबका भला कीजिये-०२
हमारे भी मन में बसा कीजिये राम,
हमारे भी मन में बसा कीजिये।
जय जय राम
जय जय राम
सारे बोलो सीता राम
पतितों को तुमने प्यार किया है,
अहिल्या का भी उद्धार किया है,
हो ओ पतितों को तुमने प्यार किया है,
अहिल्या का भी उद्धार किया है, उद्धार किया है,
हमारी भी बेरी चखा कीजिए-०२
हमारे भी मन में बसा कीजिये राम,
हमारे भी मन में बसा कीजिये।
और इस भजन को भी देखें: भज मन राम चरण सुखदाई
मुश्किल बड़ी है हमें पार जाना,
प्रभु राम तुमको हमे है बचाना,
मुश्किल बड़ी है हमें पार जाना,
प्रभु राम तुमको हमे है बचाना, हमे है बचाना,
ठगनी है माया बचा लीजिये-०२
हमारे भी मन में बसा कीजिये राम,
हमारे भी मन में बसा कीजिये।
जय जय राम
जय जय राम
सारे बोलो सीता राम
बताओ किसे हम बिना तेरे पूजें,
किससे उम्मीद करें सगे भी न पूछें,
हो ओ बताओ किसे हम बिना तेरे पूजें,
किससे उम्मीद करें सगे भी न पूछें, सगे भी न पूछें,
कर्म प्रेम अपना पता कीजिये-०२
हमारे भी दिल में बसा कीजिये राम,
हमारे जीवन में बसा कीजिये-०२
वीडियो देखने के लिए इस लिंक को दबाएं: https://youtu.be/e06lk22_UHs?list=RDe06lk22_UHs
