आयी आयी है देव दिवाली
गंगा तट जायें दीप माला सजायें-०२
जगमग है रात खुशियों वाली-०२
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली,
गंगा तट जायें दीप माला सजायें-०२
जगमग है रात खुशियों वाली-०२
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली-०२
भोले तूने, भोले तूने त्रिपरासुर मार डाला,
भोले तूने त्रिपरासुर मार डाला,
कष्टों से सब भक्तों को तार डाला-०२
त्रिपुरारी कहलाये जग लीला ये गाये-०२
हाँ त्रिपुरारी कहलाये जग लीला ये गाये-०२
रहेंगी न रातें ये काली-०२
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली,
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली
आगे यह भजन भी देखें: लक्ष्मी जी आयीं सपने में
विश्वनाथ, विश्वनाथ बाबा की नगरी है काशी,
विश्वनाथ बाबा की नगरी है काशी,
झूमे हर्षाये शिव नगरी के वासी-०२
तेरा न कोई शान कहे आज हर प्राणी-०२
हाँ तेरा न कोई शान कहे आज हर प्राणी-०२
शम्भू तेरी महिमा निराली ,
शिव शम्भू तेरी महिमा निराली,
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली,
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली,
गंगा तट जायें दीप माला सजायें-०२
जगमग है रात खुशियों वाली-०२
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी.. जय हो
आयी आयी है देव दिवाली दिवाली
आयी आयी है देव दिवाली……..