सपने में आये मेरे दाता हनुमान
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
छोड़ दिया मैंने ये घर का सारा काम ,
दर्शन मोहे दे गयो हाय मेरे राम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
जब जब भी मैंने इनको पुकारा,
हाजिर हुआ है देने सहारा,
जब जब भी मैंने इनको पुकारा,
हाजिर हुआ है देने सहारा,
टूटे हुये दिल में ये आ गयी है जान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
बजरंगवली का था मुझसे ये कहना,
भूल मत जाना बेटे दर पे तू आना,
बजरंगवली का था मुझसे ये कहना,
भूल मत जाना बेटे दर पे तू आना,
मात पिता को कर जाऊं प्रणाम,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम
पैदल मैं जाऊं ध्वजा हाँथ में ले जाऊं,
लाल सिंदूर गले पे चढ़ाऊँ,
पैदल मैं जाऊं ध्वजा हाँथ में ले जाऊं,
लाल सिंदूर गले पे चढ़ाऊँ,
मत्था मैं टेकाऊँ खुश होंगे हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।
विजय राजपूत को भी पार लगाया,
संकट में बाबा तूने बचाया,
विजय राजपूत को भी पार लगाया,
संकट में बाबा तूने बचाया,
सुनील शर्मा का भी बाबा कर दिया नाम,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम,
सपने में आये मेरे दाता हनुमान,
रोके ना रुकूंगा मैं जाऊं उसके धाम।