राम लला के दर्शन

  • Ram Lala Ke Darshan

राम लला के… ओ ओ ओ…
राम लला के दर्शन जो करे-०२
राम लला के दर्शन जो करे, किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०४

राम लला के दर्शन जो करे, किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०४

जय श्री राम !
जय श्री राम !
जय श्री राम !

राम के भक्तों की दुनिया में, सदा है ऊँची शान,
सदा है ऊँची शान, सदा है ऊँची शान–०२
राम के भक्तों की दुनिया में, सदा है ऊँची शान,
राम कथा कहने वालों को,पूज रहा है जहान,
किस्मत वाले है की हां जी किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०३

और यहाँ इस प्यारा भजन को भी सुनें: तेरे सिर पर सीताराम फिकर फिर क्या करना

राम की भक्ति के कारण हैं, परम पूज्य हनुमान,
परम पूज्य हनुमान, परम पूज्य हनुमान,
राम की भक्ति के कारण हैं, परम पूज्य हनुमान,
भक्त शिरोमणि संकट मोचन, करें सबका कल्याण,
किस्मत वाले है की हां जी किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०३

अवधपुरी की धरती है ये, बड़ी हीं पावन भूमि,
बड़ी हीं पावन भूमि, बड़ी हीं पावन भूमि,
अवधपुरी की धरती है ये, बड़ी हीं पावन भूमि,
जहां पहुंचकर गदगद होकर, आत्मा सबकी झूमी,
किस्मत वाले है की हां जी किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०३

दशरथ महल कनक महल, हनुमान गढ़ी का नज़ारा,
हनुमान गढ़ी का नज़ारा, हनुमान गढ़ी का नज़ारा,
दशरथ महल कनक महल, हनुमान गढ़ी का नज़ारा,
राम की नगरी का सौंदर्य ये, शोख है स्वर्ग से प्यारा,
किस्मत वाले है की हां जी किस्मत वाले है,
उन्हें श्री राम संभाले है, उन्हें श्री राम संभाले है-०५


मिलते-जुलते भजन...