नैना जो मिले हैं सरकार से
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
ओ, ओ ओ, ओ
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फंसाए,
कायदे अलग ही हैं प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
ओ, ओ ओ, ओ ….
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फंसाए,
कायदे अलग ही हैं प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया बाबा प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
ओ, ओ ओ, ओ ….
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फंसाए,
कायदे अलग ही हैं प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया बाबा प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
ओ, ओ
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फंसाए,
कायदे अलग ही हैं प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया बाबा प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
हो कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
ओ, ओ ओ, ओ ….
दिल को चुराने का हुनर तुझको आए,
बंसी बजा के तू पंछी फंसाए,
कायदे अलग ही हैं प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
नैना जो मिले हैं सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ़ गया।
और इस भजन का भी अवलोकन करें : मुझे खाटू बुला लीजिये