हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है खाटू वाला
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला-०२
हमें निगाहें दिखाने वालों-०२
हमारी हिम्मत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला-०२
सवालों का हम जबाब क्यों दे, ये बैठा तो हम हिसाब क्यों दे -०२
यहाँ अदालत है तो फिकर क्या-०२
करे वकालत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला-०२
नफा मुनाफा व्यापार है बस, हमें तो बाबा से प्यार है बस-०२
जहाँ के आगे क्यों हाथ फैले-०२
हमारी बरकत है खाटू वाला,
हमारी दौलत हैं खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला-०२
परख नहीं जग के हम है भोले, जो हंस के बोला उसी के होले-०२
बहरूपियों के झूठे शहर में-०२
करे हिफाज़त है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला-०२
और श्री कृष्ण भगवान भजन संग्रह यहाँ सुनें
वो स्वर है तो सुर लगा रहे है,
वो स्याही तो हम लिख प् रहे है,
ये शान से….. हो ओ….
ये शान से गोलू कहता सबको,
मेरी लिखावट है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला- ०२
हमें हराने वालों सुनलो-०२
हमें जियाये हैं खाटू वाला,
हमारी दौलत… है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला, हमारी शोहरत है खाटू वाला….