मेरे हनुमान जी झोली भर दो हमारी

  • Mere Hanuman Ji Jholi Bhar Do Hamari

आया हूँ द्वार तेरे बनके भिखारी-०२
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२
आया हूँ द्वार तेरे बनके भिखारी,
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२

मेरी आँखों का पानी दूर करो दूर करो-०२
जीवन की परेशानी दूर करो दूर करो -०२
सुख दे दो हमें दुख हर के सारी-०२
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२

और इस भजन से भी आनंदित हों : बजरंग भक्त यो यो हनी सिंह

सारी दुनिया समुंदर है रेता नहीं रेता नहीं-०२
कोई सहारा मुझको हे बाबा देता नहीं देता नहीं-०२
तेरा साथ मांगे ये तेरा पुजारी-०२
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२

हनुमत काहे को हमसे हैं ये बेरुखी ये बेरुखी-०२
तेरा हीं सेवक हैं ये राज कलयुगी कलयुगी,
तेरी दया से चलती ये दुनिया सारी-०२
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२
आया हूँ द्वार तेरे बनके भिखारी,
मेरे प्रभु जी झोली भर दो हमारी-०२


मिलते-जुलते भजन...