बजरंग भक्त
धरम भक्ति !
जय हनुमान ज्ञान,
ज्ञान गुण सागर, दुःख मिटाये सबके शंका खाकर,
बजरंग बली की शान निराली,
पॉवर है वो लंका जला डाली,
अंजनी माँ के गर्भ से आये,
पवन देव के आशीर्वाद पाये,
सुन्दर रूप, आँखों में तेज,
बचपन से शक्तियां पाने का क्रेज़,
संजीवनी लाया रफ़्तार में,
लक्ष्मण को जीवन दिया प्यार मे।
सूरज को समझा मीठा फल,
उड़ गये आसमान में खाने वो फल,
देवता डरे, विष्णु बुलाये मारुती को,
वो प्यार से समझाये,
जय हनुमान ज्ञान,
ज्ञान गुण सागर, दुःख मिटाये सबके शंका खाकर,
बजरंग बली की शान निराली,
पॉवर है वो लंका जला डाली।
दिलों में बसा,
राम के साथ में चला,
सीता के तलाश में, लंका तक उड़ा,
एक लिप में समुन्दर पार कर गया,
दशानन के जीवन में आग भर गया,
संजीवनी लाया रफ़्तार में,
लक्ष्मण को जीवन दिया प्यार में,
जय हनुमान ज्ञान,
ज्ञान गुण सागर, दुःख मिटाये सबके शंका खाकर,
बजरंग बली की शान निराली,
पॉवर है वो लंका जला डाली।
कड़ा का वार, दुश्मन की हार,
हनुमान जी के आगे सब लाचार,
चढ़ गये सूरज पे बचपन में ,
बुझ गयी चमक पुरे आकाश में,
ना कोई तोड़, ना कोई रोक,
हनुमान नाम से भागता है रोग,
सीता माँ के पैगाम को लाया,
राम के लिये लंका को जलाया,
भक्ति तेरा अभिमान है,
सेवा में हीं तेरा ज्ञान है,
लाल रंग से तेरी पहचान,
गदा हाथ में बड़ा बलवान,
नाम सुनते ही दुश्मन भागे,
तेरी कृपा से दुःख सब भागे,
छोटी उम्र, बड़े काम,
सूरज को समझा था मीठा आम,
देव सूरज को गुरु माने,
शिक्षा ज्ञान के सगर जाने,
फिर स्वयं ज्ञान गुण सागर बने!
और यहाँ इस भजन का भी अवलोकन करें : ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक, सब कुछ सरकार, तुम्हई से है
लिफ्ट करो, फ्लेक्स करो,
गदा लेके कॉम्पलेक्स करो,
राम भक्ति का इफ़ेक्ट करो,
नेगेटिव वाइब्स को रिजेक्ट करो,
बाबा के नाम पे वाइब मचाओ,
संकट को भाव दूर भगाओ,
यो यो के साथ हो बजरंगी बाबा,
सब के सपने सच करो,
जय हनुमान ज्ञान,
ज्ञान गुण सागर, दुःख मिटाये सबके शंका खाकर,
बजरंग बली की शान निराली,
पॉवर है वो लंका जला डाली,
यो यो हनी सिंह, जय हनुमान,
यो यो हनी सिंह, जय जय हनुमान।
सियापति रामचंद्र की जय,
पवनपुत्र हनुमान की जय,
उमापति महादेव की जय
बोलो जय, सीताराम, यो यो हनी सिंह
सियापति रामचंद्र की जय,
पवनपुत्र हनुमान की जय,
उमापति महादेव की जय,
बोलो जय सीताराम, यो यो हनी सिंह,
जय बजरंगबली !