जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में,
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।
तेरा रुतवा तेरा नज़ारा दो जहाँ से न्यारा है,
दिलवर मेरे तुमसा ना कोई लगता मुझको प्यारा है,
हाँ तेरा रुतवा तेरा नज़ारा दो जहाँ से न्यारा है,
दिलवर मेरे तुमसा ना कोई लगता मुझको प्यारा है,
आ गया मुझको मजा तेरी यारी में-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।
हुकुम जो भी कर दे बाबा काम वैसा हीं करूँ,
तेरे लिए अगर मरना पड़े तो तेरे दर पे हीं मरुँ,
और इस भजन को भी देखें: मेरा खाटू वाला सेठ
हां हुकुम जो भी कर दे बाबा काम वैसा हीं करूँ,
तेरे लिए अगर मरना पड़े तो तेरे दर पे हीं मरुँ,
क्या रखा है ऐसे रिश्तेदारी में-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।
तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गातीं रहूं,
ऐसी कृपा कर दे बाबा दर तेरे आती रहूं,
हां तेरी लीला तेरे भजनों को सदा गातीं रहूं,
ऐसी कृपा कर दे बाबा दर तेरे आती रहूं,
क्या करूँ बन जाऊं तेरी प्यारी मैं-०२
मुझे रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में-०२
तेरी दरबारी में।


