जब राधे राधे गायें
हे कृष्ण !
कब तक मैं बस आपके नाम का जाप करती रहूं?
मुझे दर्शन दो,
मुझे दर्शन दो कृष्ण।
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
कान्हा की बंसी तो बस राधा नाम गाये,
राधा दीवानी देखो दौड़ी दौड़ी आये,
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
कान्हा की बंसी तो बस राधा नाम गाये,
राधा दीवानी देखो दौड़ी दौड़ी आये,
कोई तो लीला रच दो,
प्रेम में मुझको रंग दो,
इतना करो एहसान,
जब राधे राधे गायें, मन वृन्दावन हो जाये-०४
और इस भजन को भी देखें: अब तो मिलो राधे
ब्रज की रानी राधा, कृष्ण की प्यारी राधा,
ब्रज की रानी राधा, कृष्ण की प्यारी राधा,
राधा दो अक्षर है, अर्थ अनंत है राधा,
ब्रज की रानी राधा, कृष्ण की प्यारी राधा,
राधा दो अक्षर है, अर्थ अनंत है राधा,
स्वस्ति लिखे जब राधा,
दर्शन दिखाये कान्हा,
इतना करो इंतजाम,
जब राधे राधे गायें, मन वृन्दावन हो जाये-०४
सपना यही है मेरा, मंदिर बनाऊं तेरा,
बदला है सब कुछ, जब से नाम जपा जो तेरा,
सपना यही है मेरा, मंदिर बनाऊं तेरा,
ओ बदला है सब कुछ, जब से नाम जपा जो तेरा,
राधा संग शयम विराजे, सीता संग राम विराजे,
भक्त श्री हनुमान संग हम तेरी हीं धुन में नाचें,
जब से तेरा नाम डूडा है, तब से मेरा नाम बना है,
तुम हीं तो मेरी पहचान,
जब राधे राधे गायें, मन वृन्दावन हो जाये-०४
राधा कृष्ण की भक्ति में हैं, संतन भी मुक्ति पाएं,
वृन्दावन के कण कण, इस मुक्ति की कथा सुनाएं,
श्री बांके बिहारी राधा रमण,
और मदन मोहन मन भाये,
गोविन्द देव राधा बल्लभ,
और गोपी नाथ उसे गायें,
श्री युगल किशोर जय जय हरी दास, प्रेमानंद बरसाए,
ओ मन मंदिर में आन विराजो, स्वस्ति आस लगाए
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे
राधे राधे राधे


