अब तो मिलो राधे

  • Ab To Milo Radhe

चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो।

कृष्ण प्रिया तुम बृषभान दुलारी,
तुम हीं तो हो मुझे प्राणो से प्यारी,
कृष्ण प्रिया तुम बृषभान दुलारी,
तुम हीं तो हो मुझे प्राणो से प्यारी,
तुझमे रहूं सुबह शाम, बरसाने वाली,
अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो।

ललिता सखी तुम विशाखा प्यारी,
तुमहीं हो माँ सबकी रखवारी,
ललिता सखी तुम विशाखा प्यारी,
तुमहीं हो माँ सबकी रखवारी,
तुझमे हीं पाऊं सारे धाम,
वृन्दावन प्यारी,अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो।

और इस भजन को भी देखें: हे श्यामा प्यारी तेरे बिना कोई नहीं मेरा

अष्ट सखी तेरी यमुना के प्यारी,
तुम्हीं हो परम विश्वास हमारी,
अष्ट सखी तेरी यमुना के प्यारी,
तुम्हीं हो परम विश्वास हमारी,
जीवन की हो गयी सांझ,
कीर्ति लाडली, अब तो मिलो,
गोविंदा संग है राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो।

पूनम की चांदनी तेरी,
रास लीला तोहे प्यारी,
तुम्हीं हो माँ काली, माँ लक्ष्मी हमारी,
पूनम की चांदनी तेरी,
रास लीला तोहे प्यारी,
तुम्हीं हो माँ काली, माँ लक्ष्मी हमारी,
तेरे चरणों में पाऊं विश्राम, गिरिराज प्यारी,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो,
चरणों में तेरे मेरा ध्यान,
है तू हीं मेरा सारा संसार,
किशोरी राधे, अब तो मिलो,
अब तो मिलो राधे, अब तो मिलो।


मिलते-जुलते भजन...