हे श्यामा प्यारी तेरे बिना कोई नहीं मेरा

  • Hey Shyama Pyari Tere Bina Koi Nahi Mera

तेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जू तेरा,
तेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जू तेरा,
श्यामा करो जो भाई चूक भारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
श्यामा करो जो भाई चूक भारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाड़ली सुध लीजै हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

हे लाडली जो मैं बरसाना आऊं,
चरणों में तेरे सिर को झुकाऊं,
हे लाडली जो मैं बरसाना आऊं,
चरणों में तेरे सिर को झुकाऊं,
मैं हूँ तेरे चरणों का पुजारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
मैं हूँ तेरे चरणों का पुजारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाड़ली सुध लीजै हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

और इस प्यारा भजन का भी अवलोकन करें: पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा

मैं हूँ अधम मुझको ना बिसारो,
मेरी भी श्यामा बिगड़ी संवारो,
मैं हूँ अधम मुझको ना बिसारो,
मेरी भी श्यामा बिगड़ी संवारो,
तारो या मारो मर्जी तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
तारो या मारो मर्जी तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
हे लाड़ली सुध लीजै हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मुझपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।


मिलते-जुलते भजन...