गुरूजी जन्मदिन आया आपका

  • Guruji Janamdin Aaya Aapka

जुलाई सात है आयी, जहां में खुशियां छायी-०२
गुरूजी जन्मदिन आया आपका,
जुलाई सात है आयी, जहां में खुशियां छायी,
गुरूजी जन्मदिन आया आपका।

दीवाने मस्ती में झूमें नाचे गायेंगे ,
बाटेंगे बधाई, जय जयकार लगायेंगे,
दीवाने मस्ती में झूमें नाचे गायेंगे ,
बाटेंगे बधाई, जय जयकार लगायेंगे,
जाके बड़े मंदिर, सुन्दर दर्शन पायेंगे,
जय गुरूजी, जय गुरूजी कहते जायेंगे,
जुलाई सात है आयी, जहां में खुशियां छायी,
गुरूजी जन्मदिन आया आपका।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी

जग के तरणहारे को क्या हम दे पायेंगे,
आपके चरणों से हम ही लेकर जायेंगे,
जग के तरणहारे को क्या हम दे पायेंगे,
आपके चारणों से हम ही लेकर जायेंगे,
आपके सत्संग से हम ये त्यौहार मनाएंगे,
दरबार सजा के आपका हम दीप जलायेंगे ,
जय गुरूजी, जय गुरूजी कहते जायेंगे,
जुलाई सात है आयी, जहां में खुशियां छायी,
गुरूजी जन्मदिन आया आपका।

संगत के दातार गुरूजी, हम बलिहारी हैं ,
करती है शुक्राना हर पल संगत सारी है,
संगत के दातार गुरूजी, हम बलिहारी हैं ,
करती है शुक्राना हर पल संगत सारी है,
आपकी कृपा को दिल से नहीं भुलायेंगे ,
बैठेंगे चारणों में अपना शीश झुकायेंगे ,
जय गुरूजी, जय गुरूजी कहते जायेंगे,
जुलाई सात हैआयी, जहां में खुशियां छायी,
गुरूजी जन्मदिन आया आपका-०३


मिलते-जुलते भजन...