हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी

  • Ham Tere Bharose Baithe Guruji

हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार-०२
तुम्ही मेरे मात पिता हो, तुम्ही पालनहार-०२
हम तेरे भरोसे,
हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार-०२

एक नज़र हमपर भी गुरूजी, जग के पालनहारे,
सबको तुमने तारा, जो भी थे किस्मत के मारे,
एक नज़र हमपर भी गुरूजी, जग के पालनहारे,
सबको तुमने तारा, जो भी थे किस्मत के मारे,
हमपर भी गुरूजी,
हमपर भी गुरूजी रहम करो, अब करदो ना उद्धार,
हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार।

तुम न सुनोगे कौन सुनेगा, झोली खड़े पसारे,
नैया मेरी पार लगाओ, जग के ओ रखवाले,
तुम न सुनोगे कौन सुनेगा, झोली खड़े पसारे,
नैया मेरी पार लगाओ, जग के ओ रखवाले,
अपना लो गुरूजी,
अपना लो गुरूजी सम्भालो गुरूजी, जीवन दो संवार,
हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: गुरूजी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरे परिवार की रक्षा करना, दुःख कष्टों से बचाना,
सौंप दिया सबकुछ हमने, अब हमको ना ठुकराना,
मेरे परिवार की रक्षा करना, दुःख कष्टों से बचाना,
सौंप दिया सबकुछ हमने, अब हमको ना ठुकराना,
तक़दीर में मेरी,
तक़दीर में मेरी लिख दो गुरूजी, चरणों का तुम प्यार,
हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार,
तुम्ही मेरे मात पिता हो, तुम्ही पालनहार-०२
हम तेरे भरोसे,
हम तेरे भरोसे बैठे गुरूजी, करदो बेड़ा पार-०२

ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय


मिलते-जुलते भजन...