गुरूजी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

  • Guruji Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है-०३
करते हो तुम गुरूजी
करते हो तुम गुरूजी मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है-०२

हम हर जनम में तेरी कृपा की छाँव पायें-०२
तेरे हीं जुस्तजू में ये जिंदगी बितायें-०३
तेरे दर पे जब से आया, तेरे दर पे जब से आया सब अच्छा जो रहा है,
तेरे दर पे जब से आया सब अच्छा जो रहा है,
करते हो तुम गुरूजी …
करते हो तुम गुरूजी मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है-०२

आता है जो भी बनकर तेरे चरणों का भिखारी-०२
चढ़ती है बहुत जल्दी तेरे नाम की खुमारी-०३
तेरी रहमतों का चर्चा, तेरी रहमतों का चर्चा हर घर में हो रहा है,
तेरी रहमतों का चर्चा हर घर में हो रहा है,
करते हो तुम गुरूजी …
करते हो तुम गुरूजी मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है-०२

मैं जो भी हूँ गुरूजी सब तेरी हीं दया है-०२
भर भर के दी है दाते पर कुछ नहीं लिया है-०३
हँसता हुआ जायेगा, हँसता हुआ जायेगा जो मायूस हो रहा है,
हँसता हुआ जायेगा जो मायूस हो रहा है,
करते हो तुम गुरूजी …
करते हो तुम गुरूजी मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…..

यहाँ इस भजन को भी पढ़ें: मेरा भोला डमरू वाला है


मिलते-जुलते भजन...