चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां मेरे सतगुरु दीन दयाला

  • charan kamal tere dhoye dhoye peevan mere satguru deen dayala

चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

कुर्बान जाऊं उस वेला सुहावा
जित तुम्हरे द्वारे आया
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

पार ब्रह्मा परमेश्वर सतगुरु
आपे कर नेहारा
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

चरण धूल तेरे सेवक मांगे
तेरे दर्शन को बलेहारा
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

मेरे राम राये
ज्यों राखे,त्यों रहिये
तुद पावे ता नाम जपांवे
सुख तेरा देता लहिए
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

तहाँ बैकुंठ जहाँ कीर्तन तेरा
तू आपे सारधा लावे
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

मुकत भुगत जुगत तेरी सेवा
जिसे तू आप करावे
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

सिमर सिमर सिमर नाम
जिव्हा मेरो तनमन होए निहाला
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

नानक कहे प्रभ भज किरपाल
सतगुरु पूरा पाया
चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां
मेरे सतगुरु दीन दयाला

मिलते-जुलते भजन...