ये चमक ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हई से है
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है-०२
इठला के पवन चूमे सइयां के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है-०२
तू है मोरा सजन, मैं हूँ तोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी-०२
तू है मोरा सजन, मैं हूँ तोरी,
अब लाज बलम रखियो मोरी,
चाहे इत जाऊं, चाहे उत जाऊं-०२
मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है।
कहे जोगन थाम तोरी बहियां, ,
तुम जानत हो सब कुछ सइयां-०२
कहे जोगन थाम तोरी बहियां, ,
तुम जानत हो सब कुछ सइयां,
तोरी प्रीत में रूप ये धार लिया-०२
ये बनाव श्रृंगार,तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है।
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना-०२
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,-०२
अँखियन मा खुमार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है।
मेरा दिल लै लो मेरी जां लै लो,
मेरा तन लै लो मेरा मन लै लो-०२
मेरा दिल लै लो मेरी जां लै लो,
मेरा तन लै लो मेरा मन लै लो,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे-०२
मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है।
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है-०२
इठला के पवन चूमे सइयां के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है-०२
सब कुछ सरकार, तुम्हई से है…………
इस भजन को भी देखें : सब मंगलमय कर देते हैं दक्षिण मुख के हनुमान प्रभु