श्री राम जी हमारे सब काम कर रहे हैं

  • Shree Ram Ji Hamare Sab Kaam Kar Rahe Hain

करुणा की बर्षा मुझ पर, श्री राम कर रहे है,
करुणा की बर्षा हम पर, श्री राम कर रहे हैं,
हम राम के भरोसे,,
हम राम के भरोसे, आराम कर रहे है,
श्री राम जी हमारे, सब काम कर रहे हैं-०२

दुःख के दिनों को तेरे सुमिरन में काटते हैं-०२
देता है जो भी सुख तू, उसको भी बांटते है-०२
दिन रात हम तो बस ये,,
दिन रात हम तो बस ये, एक काम कर रहे है-०२
हम राम के भरोसे, आराम कर रहे है,
श्री राम जी हमारे, सब काम कर रहे हैं-०२

और इस भजन को भी देखें: भज मन राम चरण सुखदाई

मर्जी ये तेरी चाहे, जैसे हमें चला दे-०२
चिंताओं की ये गठरी, लौटा दे या जला दे,
चिंताए अपनी सारी,
चिंताएं अपनी सारी, तेरे नाम कर रहे हैं-०२
हम राम के भरोसे, आराम कर रहे है,
श्री राम जी हमारे, सब काम कर रहे हैं-०२

माया में अपना मन है, फिर भी तेरी लगन है-०२
छूटे ये माया कैसे, इस बात की उलझन है,
लगता है जैसे खुद से,
लगता है जैसे खुद से, संग्राम कर रहे-०२
हम राम के भरोसे, आराम कर रहे है,
श्री राम जी हमारे, सब काम कर रहे हैं-०२


मिलते-जुलते भजन...