तू माँ धन वैभव देने वाली
तू माँ धन वैभव देने वाली-०२
भुवन में तेरे,
भुवन में तेरे रूप अनेक,
तुही लक्ष्मी और तुही काली,
तू माँ धन वैभव देनेवाली-०३
नज़र माँ तूने जिस पे डाली-०२
हुआ मिट्टी से,
हुआ मिट्टी से माँ सोने वाला,
गरीबी से माँ जान बचा ली,
तू माँ धन वैभव देने वाली-०३
कोई नहीं ऐसा जो न सवाली-०२
सभी तुझको है चाहने वाली
बड़ी है मैया तू बलशाली
तू माँ धन वैभव देने वाली-०३
भले ही झोली आज है खाली-०२
हुआ जिस दिन भी,
हुआ जिस दिन भी करम तेरा तो,
संवर जाएगी हालात हमारी,
तू माँ धन वैभव देनेवाली-०३
भरो माँ मेरी झोली खाली-०२
मेरी अर्जी है,
मेरी अर्जी है मर्जी तेरी,
ये लक्ष्मी रूप में आने वाली,
तू माँ धन वैभव देनेवाली-०३
तू माँ धन वैभव देनेवाली-०२
भगत को वैसे की है माता
बनायेगी तुही सुखशाली,
तू माँ धन वैभव देने वाली…