तेरे भक्त द्वारे आए पूजा करने गणपत राय

  • Tere Bhakt Dware Aaye Pooja Karne Ganpat Rai

तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय
मिल्कर तुझे मनाना है
दूध का भोग लगाना है

तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय

तेरे मस्तक चढ़े सिंदूर
चरनो में शारदा के फूल

सच्चे भगती वाले मोती
दे दो चरण कमल की धूल

मुह मंगा फल पाना है
मेवा भेट चड़ाना है
दूध का भोग चड़ाना है

तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय

माता गोरजा के लाली
पूरन शक्ति दीन दयाल
तेरे दार पे खड़े सांवली
पूरे करदो सबी सांवली

ना खाली लोत के जाना है
मेवा भेट चड़ाना है

तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय

रिद्धि सिद्धि का वरदान
दे दो गणपति हे भगवान
फानी सारा ही संसारी
तेरा चाहे प्रभु दीदार

तेरा प्यार सुहाना है
मेवा भेट चड़ाना है
दूध का भोग लगाना है

तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय

मिलते-जुलते भजन...