तेरे भक्त द्वारे आए पूजा करने गणपत राय
तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय
मिल्कर तुझे मनाना है
दूध का भोग लगाना है
तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय
तेरे मस्तक चढ़े सिंदूर
चरनो में शारदा के फूल
सच्चे भगती वाले मोती
दे दो चरण कमल की धूल
मुह मंगा फल पाना है
मेवा भेट चड़ाना है
दूध का भोग चड़ाना है
तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय
माता गोरजा के लाली
पूरन शक्ति दीन दयाल
तेरे दार पे खड़े सांवली
पूरे करदो सबी सांवली
ना खाली लोत के जाना है
मेवा भेट चड़ाना है
तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय
रिद्धि सिद्धि का वरदान
दे दो गणपति हे भगवान
फानी सारा ही संसारी
तेरा चाहे प्रभु दीदार
तेरा प्यार सुहाना है
मेवा भेट चड़ाना है
दूध का भोग लगाना है
तेरे भक्त द्वारे आए
पूजा करने गणपत राय