तारा है सारा ज़माना
तारा है सारा ज़माना, देवा हमको भी तारो…….-4
हमने सुना है तूमने विघ्नो को तारा,
विघ्नो को तारा देवा विघ्नो को तारा,
भव से भी हमको भी तारो,
देवा हमको भी तारो,
तारा है सारा ज़माना, देवा हमको भी तारो।।
हमने सुना है तूमने निर्धन को तारा,
निर्धन को तारा देवा निर्धन को तारा,
माया का करके बहाना,
देवा हमको भी तारो,
तारा है सारा ज़माना, देवा हमको भी तारो।।
हमने सुना है तूमने भक्तों को तारा,
भक्तों को तारा देवा भक्तों को तारा,
भक्ति का करके बहाना,
देवा हमको भी तारो,
तारा है सारा ज़माना, देवा हमको भी तारो।।