श्याम की कृपा से

  • Shyam Ki Kripa Se

इरादे लाख बनते हैं,
ये बनकर टूट जाते हैं,
वही खाटू आते हैं,
जिन्हें बाबा बुलाते हैं।

शुक्रिया सांवरे शुक्रिया-०२
ये श्याम की कृपा नहीं तो क्या है-०२
जिन्हें श्याम ने बुलाया वो यहॉं हैं-०२
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया-०२

और इस भजन का भी अवलोकन करें: मेरा खाटू वाला सेठ

बनता है मेरा काम सारा खाटू धाम से-०२
मुझे जानते हैं लोग आपके हीं नाम से-०२
ये आपकी की कृपा नहीं तो क्या है-०२
जहाँ सोचा ना था बंदा अब वहाँ है-०२
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया।

जाने को जाती होगी दुनिया सौ जहान में-०२
खाटू सा धाम नाहीं हिंदुस्तान में-०२
ये आपकी की कृपा नहीं तो क्या है-०२
जिन्हें आपने बुलाया वो यहॉं है-०२
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया।

शोहरत मेरी दौलत मेरी, है चाकरी तेरी-०२
तेरी दर पे निकले बाबा मेरी सांस आखरी-०२
ये आपकी दया नहीं तो क्या है-०२
जहाँ श्याम हैं चंदा सुकून वहाँ है,
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया।

मैं जा रहा हूँ वापस मुझे गम है बस यही-०२
आ जाता हूँ हर ग्यारसी, ये कम कृपा नहीं-०२
अब आने लगा मित्तल मजा है,
अब आने लगा जीने में मजा है,
ये श्याम की कृपा नहीं तो क्या है-०२
शुक्रिया सांवरे शुक्रिया।


मिलते-जुलते भजन...