शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरी दाती तेरा शुकरीयाँ

  • shukariyan shukariyan meri dati tera shukariyan

शुकरीयाँ शुकरीयाँ शेरावाली तेरा शुकरीयाँ,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरी दाती तेरा शुकरीयाँ,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ शेरावाली तेरा शुकरीयाँ,
तूने चरणों से लगाया मेरे सर पे तेरा साया,
इसे कायम रखना बस तेरी मेहरबानी है,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरी दाती तेरा…..

शुकरीयाँ शुकरीयाँ कृष्ण तेरा शुकरीयाँ
तूने माखन भी चुराया मुझे बंसी से भर माया,
बस चरणों में रखना बस तेरी मेहरबानी है,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरे दाता तेरा शुकरीयाँ,

मुरली बजी मेरे कान्हा वाली ते ओहदी तान मेरे कन आई,
एसी मुरली दी तान सुनी नि अडियो,
ता मैं भज कृष्ण वल आई,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरे दाता तेरा शुकरीयाँ,

क्या औकात थी इतनी मेरी,
तेरा कर्म है माये मेरी,
तूने चरणों से लगाया हमे गायक भी बनाया,
बस सुर में रखना बस तेरी मेहरबानी है,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरी दाती तेरा शुकरीयाँ,

तेरे चरणों में दुनिया मेरी,
तेरी रहमत है बकशीश मेरी,
तूने चरणों से लगाया मेरे सर पे तेरा साया,
इसे कायम रखना बस तेरी मेहरबानी है,

मिलते-जुलते भजन...