शिव ही आज है शिव ही कल है
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव काशी में, शिव कैलाश में,
शिव हैं भक्तों के विश्वास में,
शिव ही अड़चन, शिव ही हल है,
शिव ही आज है शिव ही कल है।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव जल में है, शिव थल में है,
शिव कुदरत के कण कण में है,
शिव ही धरती, शिव ही अम्बर,
शिव ही सात सुरों के अंदर।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
शिव ही ज्ञान है, शिव ही ध्यान है,
शिव ही दूर करे अभिमान है,
शिव ही करम है, शिव ही धरम है,
शिव ही सृष्टि के अंदर है।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
और इस भजन को भी देखें: पर्वत पे झूला डलाई रे भोले बाबा तुमने
शिव ही जप है, शिव ही तप है,
शिव ही सदा, अजर अमर है,
शिव सन्यासी, शिव अविनाशी,
शिव ही भारत घाट घाट वाशी।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय