तेरे दर का दरबान बना ले ओ भोले
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
नी सा सा रे सा सा
तेरे दर का दरबान बना ले, ओ भोले, ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे, ओ भोले, ओ भोले,
जब चाहूं दर्शन तुम्हारा, हो जाये, हो जाये,
जब चाहूं दर्शन तुम्हारा, हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे, ओ भोले,
तेरे दर का दरबान बना ले, ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे, ओ भोले।
सबकी बिगड़ी तू हीं बनाता,
है सबका का दाता-०२
सबकी बिगड़ी तू हीं बनाता,
है सबका का दाता,
मेरा भी उद्धार करा दे, ओ भोले,
तेरे दर का दरबान बना ले, ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे, ओ भोले।
और इस भजन को भी देखें : घर में पधारो भोले बाबा मेरे घर में पधारो
दर्शन का प्यासा हर प्राणी,
तुम कर दो उपकार-०२
दर्शन का प्यासा हर प्राणी,
तुम कर दो उपकार,
मेरी तुझसे पहचान बना ले, ओ भोले,
तेरे दर का दरबान बना ले, ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे, ओ भोले,
तेरे दर का दरबान बना ले, ओ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे, ओ भोले,
ओ भोले, ओ भोले।