सांवरे की राखी
सांवरे आ जा रे
सांवरे आ जा रे
सुनलो मेरे सांवरे भैया, आगे करो कलाई-०२
आया है त्यौहार ये, बहना राखी लेकर आई-०२
ये बंधन टूटे ना, साथ ये छूटे ना-०२
घर आने की तू करता, हर बार हीं आनाकानी,
अब के तेरी नहीं चलेगी, कोई भी मनमानी,
घर आने की तू करता, हर बार हीं आनाकानी,
अब के तेरी नहीं चलेगी, कोई भी मनमानी,
आस लगाए बैठी हूँ मैं, करले मेरी सुनाई,
आया है त्यौहार ये, बहना राखी लेकर आई-०२
ये बंधन टूटे ना, साथ ये छूटे ना-०२
सांवरे आ जा रे
सांवरे आ जा रे
रेशम की डोरी में मैंने, मेरा प्यार छिपाया,
हर सुख दुःख में साथ रहेगा, ये विश्वास समाया,
रेशम की डोरी में मैंने, मेरा प्यार छिपाया,
हर सुख दुःख में साथ रहेगा, ये विश्वास समाया,
चाहे छोटी चाहे बड़ी हो, सारी बात बताई,
आया है त्यौहार ये, बहना राखी लेकर आई-०२
ये बंधन टूटे ना, साथ ये छूटे ना-०२
और इसे भी देखें: श्याम मेरा भाई
जल्दी से तुम श्याम, चलो अब मेरा नेग भी दे दो,
मेरे बुलाने पर आना है, वादा एक हीं दे दो,
जल्दी से तुम श्याम, चलो अब मेरा नेग भी दे दो,
मेरे बुलाने पर आना है, वादा एक हीं दे दो,
कहे सचिन सारी बहनों का, तुम सा एक हो भाई,
आया है त्यौहार ये, बहना राखी लेकर आई-०२
ये बंधन टूटे ना, साथ ये छूटे ना-०४