राधा रानी मेरी है मेरो है बरसाना

  • Radha Rani Meri Hai Mero Hai Barasaana

काहू के बल भजन का, काहू के आसार,
व्यास भरोसे कुंवरि के, सोवत पांव पसार।

श्री राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना,
ओ राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

कोई कहे वृषभानु दुलारी-०२
कोई कहे किरत कुमारी-०२,
श्री धामा कहे मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना,
ओ राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

एक दिन देखी मैंने, श्री निधिवन में-०२
दूजे दिन देखी मैंने, घेहबरवन में-०२
जो सखियों ने घेरी है, घेरी है,
मेरो है बरसाना,
ओ राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

कुटिया भी ले लो, सामान भी ले लो-०२
बदले में चाहे मेरे, प्राण भी ले लो-०२
ये राख की ढ़ेरी है, ढ़ेरी है,
मेरो है बरसाना,
ओ राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

हरि दासी ने, दुनिया में धूम मचायी-०२
क्या खूब लिखती, गोपाली बाई-०२
हम भी तो चेरी है, चेरी है,
मेरो है बरसाना,
ओ राधा रानी मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना,
किशोरी जी तो मेरी है, मेरी है,
मेरो है बरसाना।

और इस भजन को भी देंखें : मैं राधा वल्लभ की, राधा वल्लभ मेरे


मिलते-जुलते भजन...