प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा गणपति जगत खिवैया
प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा
गणपति जगत खिवैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैया
जय गणेश जय हो
प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा
गणपति जगत खिवैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैया
जय गौरी के लाला
खजराना में आन विराजे
ये मेरे गणराज राज रे
रिद्धि सिद्धि के दाता
देखो ये मेरे महाराज रे
तुम्हें दीन बंधु दुख हरता
तुम्हारी सर्व जगत के कर्ता
आन विराजो बिछी हुए हैं
आशा की छैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैया
जय गौरी के लाला
लेकर द्वार तुम्हारे आए
ये फूलो की माला
देखो हमको भूल ना जाना
तू सबका रखवाला
हो तुमी दीन बंधु हरता
तुम्हारी सर्व जगत के कर्ता
आन विराजो बिछी हुए हैं
आशा की छैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैया
जय गौरी के लाला
भक्ति का ज्ञान दे दे
शकी की शिक्षा दे दे
नास नास में हो प्रेम भावी
ऐसी इच्छा दे दे
तुम्हें दीन बंधु दुख हरता
तुम्हारी सर्व जगत के कर्ता
आन विराजो बिछी हुए हैं
आशो की छैया
शिव नंदन अब आन पार लगाना नैया
जय गौरी के लाला जय गौरी के लाला
प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा
गणपति जगत खिवैया
शिव नंदन अब आज हमारी
पार लगाना नैया
जय गणेश जय हो