पहली नजर में तेरा काम बनेगा

  • pahli najar mein tera kam banega

पहली नजर में तेरा काम बनेगा
पूरी जिंदगी फिर इसका नाम जपेगा

अंखियों के सच्चे मोती बस तू बहा दे
क्यों हारा है बता दे क्यों हारा है बता दे
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश इसको सुना दे
क्यों हारा है बता दे2

हर जख्मों की दवा बस इसके पास है2
उसको मिला है सब कुछ जिस विश्वास है2
दिल में छुपा जो तेरे इस को दिखादे
क्यों हारा है बता दे क्यों हारा है बता दे

यूं ही नहीं कहता जग हारे का सहारा
श्याम का ही मिला सहारा जिसने पुकार
इसके दर पर आकर दुखड़े भुला दे
क्यों हारा है बता देक्यों हारा है बता दे.
पूरी होगी हर एक ख्वाहिश इसको सुना दे

मिलते-जुलते भजन...