नए वर्ष का मंगलम
ॐ शांति ॐ शांति मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम।
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम।
जो बिता वर्ष, उसे प्रणाम करें,
जो सीखा हमनें, याद रखें,
घबराहट छोड़ें, विश्वाश करें,
प्रभु चरण में हम गना धरें,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम।
और इस भजन को भी देखें: जय जय नारायण नारायण हरि हरि
नया दिन आया, नयी राह दिखाओ,
ह्रदय में मेरे, प्रेम जगाओ,
अँधियारा मिटे, उजियारा छाये,
सबका जीवन, खुशियों से भर जाए,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम।
असतो मा सद्गमय,
तमसो मा ज्योतिर्गमय,
मृत्योर्मामृतं गमय,
ओम (ॐ) शान्ति शान्ति शान्तिः,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
हरे कृष्णा हरे रामा, गोविंदा बोलो,
हरी गोपाल बोलो,
जय गणेशा जय गणेशा, मंगलम,
मंगलम सबका मंगलम,
हरे कृष्णा हरे रामा, गोविंदा बोलो,
हरी गोपाल बोलो,
जय गणेशा जय गणेशा, मंगलम,
मंगलम सबका मंगलम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम,
नए वर्ष में ज्योति जलाओ, मंगलम,
सुख शांति समृद्धि, प्रेम का हो संगम,
ॐ शांति ॐ शांति, मंगलम।
