नाचूं मैं बनके दीवानी
कान्हा हो कान्हा
कान्हा हो कान्हा
नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी,
मधुर मधुर तेरी बाजे बांसुरिया,
हुई रे बावरी, मैं तो सांवरिया,
झूमूं मैं बन मस्तानी, झूमूं मैं बन मस्तानी,
हे कान्हा, नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी।
कहाँ छुपे हो मोहन प्यारे,
चुप chके तुमको निहारूं,
परदा हटालो, नैना मिला लो,
कबसे मैं तुमको पुकारूं,
छोड़ो न आदत पुरानी, छोड़ो न आदत पुरानी,
हे श्यामा, नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी।
और इस भजन का भी अवलोकन करें: वृन्दावन में हुकुम चले, बरसाने वाली का
कान्हा हो कान्हा
कान्हा हो कान्हा
तेरी लगन में श्यामा, होइ मगन मैं श्यामा,
दुनिया की झूठी ना प्रीत चाहिए,
तुमसे सवेरा मेरा, मन में बसेरा तेरा,
तू ही तो मन का रे मीत चाहिए,
मीरा के जैसी है कहानी, मीरा के जैसी है कहानी,
हे कान्हा, नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी,
नाचूं मैं बनके दीवानी, नाचूं मैं बनके दीवानी।
कान्हा हो कान्हा
कान्हा हो कान्हा
कान्हा हो कान्हा
कान्हा हो कान्हा