मेरे घर विच आ गई माँ शेरावाली

  • mere ghar vich aa gayi maa sheranwali

मेरे, घर में, आ गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां मेहरांवाली ।
शेरांवाली, मेहरांवाली ।
मेरे, घर में, फेरा पा गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

जब मां, आई, घर में मेरे ।
चानण, होया, चार चुफेरे ।
पल दे में, कुछ कह गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

समझ ना, आवे एहनूं, कित्थे बिठावां ।
कहड़ी, थां एहदा, आसन लावां ।
हिरदे, दे में, बहि गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

शेरां, वाली ने मैनूं, कोल बिठाया ।
अपने, नाम दा, रंग चढ़ाया ।
कर गई, नूरो नूर, नी मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

सहियो, नी मैनूं, देवो वधाइयां ।
जग्ग दियां, खुशियां, मेरे घर आइयां ।
मेहरां दा, मीह बरसा गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

सहियो, नी तुसीं, दर्शन कर लो ।
मैया, कोलौं, झोलियां भर लो ।
सब नूं, पार, लगा गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

इकट्ठियां, हो के, संगतां आइयां ।
रलमिल, सब ने, रौनकां लाइयां ।
सोहणा, दरश, दिखा गई, मां शेरांवाली ।
मेरे, घर में, आ गई, मां…

मिलते-जुलते भजन...