शिव शंकर रखवाला मेरा

  • mera shiv shankar rakhwala mera

शिव शंकर रखवाला मेरा,
मंगल कारी नाम है उनका,
शम्भू भोला भला,
मेरा शिव शंकर रखवाला मेरा,

जिनकी महिमा ऋषि मुनि गावे,
योगी जिनका ध्यान लगाये,
मन उनका मतवाला,
मेरा शिव शंकर रखवाला मेरा,

जो भी शिव शिव नाम ध्यावे,
वो ही मन वानचित फल पावे,
ऐसा शिव किरपाला,
मेरा शिव शंकर रखवाला मेरा,

विधन हरे संताप मिटाये,
युग युग की सब पाप जलाये,
ऐसी नेत्र की जवाला,
मेरा शिव शंकर रखवाला मेरा,

ज्ञानी जिन्हे विचारक हारे भगतन के वो खड़ा द्वारे,
ऐसा दीं दयाला,
मेरा शिव शंकर रखवाला मेरा,

मिलते-जुलते भजन...