तेरी कांवड़ लाऊं तुझे जल से नहलाऊं

  • Teri Kanwad Laun Tujhe Jal Se Nahlaun

भोले नमो भोले
भोले नमो भोले

दिल करता मैं बन कांवड़िआ,
भोले नमो भोले
हाँ दिल करता मैं बन कांवड़िया,
अब के तेरी कांवड़ लाऊं,
जय हो,
दिल करता मैं बन कांवड़िया,
अब के तेरी कांवड़ लाऊं,
तेरी कांवड़ लाऊं, तुझे जल से नहलाऊं-०२
तेरे मंदिर आऊं, तुझे जल से नहलाऊं,
जय हो,
तेरे मंदिर आऊं, तुझे जल से नहलाऊं।

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले

बम बम भोले जपते जपते, हरिद्वार को जाऊंगा,
हरिद्वार को जाऊंगा, हरिद्वार को जाऊंगा,
डुबकी लगा के गंगा माँ में, कांवड़ में जल लाऊंगा,
कांवड़ में जल लाऊंगा, कांवड़ में जल लाऊंगा,
नंगे पांव मैं जाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं-०२
तुझे जल से नहलाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं,
तुझे जल से नहलाऊं, तेरे मंदिर आऊं।

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले

भोले नमो भोले
भोले नमो भोले

मैं हूँ तेरे चरणों का सेवक, पूरी तमन्ना कर भोले,
पूरी तमन्ना कर भोले, पूरी तमन्ना कर भोले,
टूट ना पाये मेरा हौसला, ऐसी शक्ति भर भोले,
ऐसी शक्ति भर भोले, ऐसी शक्ति भर भोले,
तेरे गुण मैं गाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं-०२
तुझे जल से नहलाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं-०२

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले

कहे अनाड़ी कपिल व्यास से, करले तू शिव की भक्ति,
करले तू शिव की भक्ति, करले तू शिव की भक्ति,
हाँ इसके अलावा और नहीं है, भव से तरने की युक्ति,
भव से तरने की युक्ति, भव से तरने की युक्ति,
शिव की महिमा सुनाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं-०२
तुझे जल से नहलाऊं, तेरी कांवड़ लाऊं,
तुझे जल से नहलाऊं, तेरे मंदिर आऊं।

और इस भजन का भी अवलोकन करें: शिव शम्भू तोसे अर्जी है

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले

दिल करता मैं बन कांवड़िया,
अब के तेरी कांवड़ लाऊं,
जय हो,
दिल करता मैं बन कांवड़िया,
अब के तेरी कांवड़ लाऊं,
तेरी कांवड़ लाऊं, तुझे जल से नहलाऊं-०२
तेरे मंदिर आऊं, तुझे जल से नहलाऊं-०२

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय भोले


मिलते-जुलते भजन...