मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम गे,
तूने जग में बना दी पहचान गे,
हो मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम गे ,
तूने जग में बना दी पहचान गे,,
तूने… जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात गे,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
तू ना हो तो मेरी क्या ही औकात है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ गे,
तुने सर पे रखा जो मेरे हाथ है,
सारी दुनिया ही फिर मेरे साथ है,
सब तेरी ही दया की करामात है,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं,
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है….
और श्री कृष्ण भजन संग्रह यहाँ देखें
हो तूने लाज रखी सदा मेरे मान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
हो तूने लाज रखी सदा मेरे मान की,
मुझ पे खुशियां लुटाई है जहान की,
मुझ पे.. खुशियां लुटाई है …जहान की,
तेरे रहते ना कोई भी अभाव है,
तेरे रहते ना कोई भी अभाव है,
बिना पानी चल रही मेरी नाव है,
सब तेरी ही कृपा का ये प्रभाव है,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम गे,
जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं,
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम है..
हो…”सोनू” करता जो तेरा गुणगान है,
“सोनू” करता जो तेरा गुणगान गे,
ये भी मुझ पर तुम्हारा एहसान गे,
ये भी… मुझ पर तुम्हारा… एहसान है,
तू ही सुर मेरा,तू ही आवाज है,
तू ही सुर मेरा,तू ही आवाज है,
मेरा बदला हुआ जो अंदाज है,
सब तेरा ही किया हुआ ये काज है,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं,
मैंने जब से लिया तुम्हारा नाम गे,
जब से लिया तुम्हारा नाम है,
तूने जग में बना दी पहचान है,
तेरे बिना मुझ में ना कोई बात है,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं,
मैं तेरे बिना कुछ भी नहीं।
श्याम……
मेरे श्याम…….