कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
जय श्री श्याम !
तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा-०२
हो कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
तू किरपा कर बाबा, हो
जय हो,
जय हो,
जय हो,
जय हो,
मैं भाई भतीजों के कुर्ते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के गहने बनवाऊंगा,
मैं भाई भतीजों के कुर्ते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के गहने बनबाउंगा ,
इत्र की खुशबु से ये घर महकाऊंगा ,
इत्र की खुशबु से तेरा घर महकाऊंगा,
किरपा करो बाबा इतिहास बना दूँँगा-०२
तू किरपा कर बाबा, हो
मैं फूलों से बाबा श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं फूलों से बाबा श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके हाथों से खिलाऊंगा-०२
हो कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
तू किरपा कर बाबा, हो
और इस भजन का भी अवलोकन करें: सब झूमो नाचो वो आने वाला है
मैंने जो पाया है सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज प्रभु तेरी माया है,
मैंने जो पाया है सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा-०२
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
हो कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
तू किरपा कर बाबा, हो
जय हो,
जय हो,
जय हो,
जय हो,
ऐसी किरपा करना तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा तुझको मैं रिझाता रहूं,
ऐसी किरपा करना तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा तुझको मैं रिझाता रहूं,
कन्हैया मित्तल को कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा-०२
तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा-०२
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा
हो कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँँगा,
मैं इतिहास बना दूँँगा,
मैं इतिहास बना दूँँगा !