मैं बलिहारी सतगुरु मेरे सतगुरु आये आज घर मेरे
मैं बलिहारी सतगुरु मेरे,
सतगुरु आये आज घर मेरे,
ऐना गुरा नु अखा विच वसा लवो,
अखा बांद करो दर्शन पा लवो,
ओ सदके जावा दाता मेरे ,
सतगुरु आये आज घर मेरे,
मैं……….
मेरा सतगुरु दया दा खजाना ऐ,
मेहरा करदा ओ मेहरा वाला ऐ,
ओ मेहरा वालेया दाता मेरे,
सतगुरु आये आज घर मेरे,
मैं……….
उसदे दर उत्ते मौज बहारा,
संगता कर दिया सत्संग प्यारा,
ओ भरे भंडारे दाता मेरे,
सतगुरु आये आज घर मेरे,
मैं………
मैनू चरना दे नाल तुसी ला लवो,
लगी जन्मा दी प्यास भुजा दयो,
ओ बक्शणहारी दाता मेरे,
सतगुरु आये आज घर मेरे,
मैं……..