कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या.
कोई किसी का नहीं ये झूठे नाते हैं नातों का क्या.
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगाएगा
आसमान में उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या..
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे
देते हैं भगवान को धोखा इन्सां को क्या छोड़ेंगे
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब बातें हैं बातों का क्या..