करू विनती सुनो मैया

  • karu vinati suno maiya

सुन ले मेरी जगदम्बे मैया कर दे तू ममता छईया
मेरी शेरोवाली माँ मेरी ज्योता वाली माँ मेरी प्यारी माँ
करू विनती सुनो मैया मेरी विनती न ठुकराना
चली आना चली आना मेरे घर भी माँ चली आना

जल्दी से मैया मिल ने तुम मेरे घर को भी आ जाओ
रुखा सुखा जो भी है माँ उसका तुम भोग लगा जाओ,
सत्यम है माँ तेरा दुलारा उसको है बस तेरा सहारा,
घर परिवार को सारे संसार को माँ ख़ुशी देना
करू विनती सुनो मैया

मिलते-जुलते भजन...