कर दो जीवन मेरा निहाल
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल-०२
हर पल रहे मेरा खुशहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल-०२
मेरे सतगुरु दीन दयाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
हाँ कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल।
गुरु हीं नैया गुरु खेवैया, गुरु मेरी पतवार-०२
भव सागर है जीवन सारा, गुरु हीं तारण हार-०२
हर दम रखना हमें संभाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल-०३
तुमसे लगन लगायी हमने, तुमको सबकुछ माना-०२
थाम के बाहें हमको सतगुरु, मंजिल तक पहुँचाना-०२
देना हर दुविधा को टाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल-०३
जोड़ लिए हैं तुमसे गुरुवर, जनम जनम के धागें-०२
लगते हैं सब रिश्ते फीके, इस रिश्ते के आगे-०२
नाता रहे ये सालो साल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
हाँ कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल,
कर दो जीवन मेरा निहाल, मेरे सतगुरु दीन दयाल।
विडिओ देखने के लिए इस हाइपरलिंक को दबाएं: https://youtu.be/xB7DSSoaMZM?list=RDxB7DSSoaMZM
