हारी हूँ गुरूजी
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरी माझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ,
गिरते को गुरूजी, तुम गले लगा जाओ,
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
और इस प्यारा भजन को भी सुनें: गुरूजी आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता..
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता..
मिलता ना किनारा है, ना कोई और सहारा है-०२
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन मेरा दिल ये कहता है।
आ आ…
आ आ…
तुमने ही मन से अँधेरा मिटाया,
अपनी शरण में हमको बिठाया…
तुमने ही मन से अँधेरा मिटाया,
अपनी शरण में हमको बिठाया..
दर दर पे भटक के आज, तेरे दर पे आयी हूँ-०२
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरी माझी बन जाओ, मेरी नाव चला जाओ,
गिरते को गुरूजी, तुम गले लगा जाओ,
हारी हूँ गुरूजी, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगी इक दिन मेरा दिल ये कहता है।
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।
ॐ नमः शिवाय, शिवजी सदा सहाय,
ॐ नमः शिवाय, गुरूजी सदा सहाय।