|

जुग जुग जीवे री यशोदा मैया तेरो ललना

  • Jug Jug Jeeve Ri Yashoda Maiya Tero Lalna

जुग जुग जीवे री यशोदा मैया, तेरो ललना,
जुग जुग जीवे री यशोदा मैया, तेरो ललना,

जुग जुग जीवे री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२
तेरो ललना री मैया, झूले पलना-०२
जुग जुग जीवे री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२

जिसके चरणों की दासी कहलाती है माया,
यशोमति माँ तू बड़भागी ऐसा लाल है पाया,

जिसके चरणों की दासी कहलाती है माया,
यशोमति माँ तू बड़भागी ऐसा लाल है पाया,
मैया तेरे कृष्ण लला की, ना कोई तुलना-०२
जुग जुग जीवें री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२

कारी कारी अखियां मैया घुंघराले हैं बाल,
जो भी देखे कान्हा को वो हो जाए निहाल,

कारी कारी अखियां मैया घुंघराले हैं बाल,
जो भी देखे कान्हा को वो हो जाए निहाल,
काली टीकी कर दे मैया, मान ले कहना-०२
जुग जुग जीवें री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२

और इस भजन को भी देखें:सोने के कटोरिया में दूध भात गोदिया कन्हैया पूत हो

धन्य हुई है ब्रज नगरी माँ धन्य हुआ वृन्दावन,
पाँव तेरे कान्हा के पड़ गए हो गई धरती पावन,

धन्य हुई है ब्रज नगरी माँ धन्य हुआ वृन्दावन,
पाँव तेरे कान्हा के पड़ गए हो गई धरती पावन,
देवता भी चाहे कान्हा के, दर्शन करना-०२
जुग जुग जीवें री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२
तेरो ललना री मैया, झूले पलना,
तेरो ललना री मैया, झूले पलना,
जुग जुग जीवें री यशोदा मैया, तेरो ललना-०२


मिलते-जुलते भजन...