जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है

  • Jiske Hriday Mein Ram Nam Band Hai

जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है-०३
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है-०३

और इस भजन का भी अवलोकन करें: श्री राम जी हमारे सब काम कर रहे हैं

राम नाम का जो ले के सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
राम नाम का जो ले के सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
राम नाम का जो ले के सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा-०२
राम जी की रजा में जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है-०३

बुरी संगत की रंगत से दूर रहें,
निंदा चुगली कभी ना किसी की करें,
बुरी संगत की रंगत से दूर रहें,
निंदा चुगली कभी ना किसी की करें,
बुरी संगत की रंगत से दूर रहें,
निंदा चुगली कभी ना किसी की करें-०२
जिसको सत्संग हरदम पसंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है-०३
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है,
हो उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है-०२


मिलते-जुलते भजन...