जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है

  • Jara Der Thahro Ram Tamanna Yahi Hai

जरा देर ठहरो राम-०२
तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है-०२
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है-०३

कैसी घडी आज, जीवन की आई-०२
अपने ही प्राणो की, करते विदाई-०२
अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है-०३

और इस प्यारी भजन का भी अवलोकन करें: रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया

माता कौशल्या की, आँखों के तारे-०२
दशरथ जी के राज दुलारे-०२
कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है-०३

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है-०२
घरों का उजाला भी, कम हो रहा है-०२
अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है,
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है-०५


मिलते-जुलते भजन...