जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुम्हारा

  • janam janam ka sath hai gurudev tumhara

अगर न मिलते, हमको सतगुरु, लेते जन्म दोबारा,
जन्म जन्म का साथ है, गुरुदेव तुम्हारा
अगर न मिलते, हमको सतगुरु, लेते जन्म दोबारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जीवन का आधार है, तेरा एक सहारा
अमृत सा रस देता है, सतगुरु नाम तुम्हारा
गुरु जी को पा के, धन्य हुआ है, घर संसार हमारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिस मन में तेरा नाम है, सतगुरु जी भगवान
उस प्राणी ने पा लिया, जैसे बैकुण्ठ धाम
सतगुरु जी मेरे, रोम रोम ने, तेरा नाम पुकारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरे सिवा मेरे मन को सतगुरु, कुछ भी रहे न ध्यान
हरपल तुझको ही ध्याऊँ, दे दो यह वरदान
किरपा से तेरी, तीनो लोक में, होता है उजियारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तन मन धन सब वार दूँ, सतगुरु जी भगवान
सतगुरु शक्ति दो मुझे, देकर शब्द नाम
सतगुरु जी के, चरणों में है, बैकुण्ठ धाम हमारा,
जन्म जन्म का ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मिलते-जुलते भजन...