जय हो जय हो गजानन तुम्हारी

  • Jai ho jai ho gajanan tumhari

जय हो जय हो गजानन तुम्हारी
जय हो जय हो गजानन तुम्हारी कैसे करते हो मुसक सवारी,

तेरी आंखे छोटी छोटी बाहे
रखे चारो दिशा में निघाहे,
पेट तेरा बहुत है भारी कैसे करते हो मुस्क सवारी
जय हो जय हो गजानन तुम्हारी कैसे करते हो मुसक सवारी,

काज दीवन के तुमने सवारे शिव शंकर के तुम बड़े प्यारे
ओ रे गोरा तुम्हारी माँ तारी कैसे करते हो मुसक सवारी,
जय हो जय हो गजानन तुम्हारी कैसे करते हो मुसक सवारी,

विघन वाधा मिटाने वाले अपने भगतो के हो रखवाले
तुम आधी देव अवतारी कैसे करते हो मुसक सवारी,
जय हो जय हो गजानन तुम्हारी कैसे करते हो मुसक सवारी,

मिलते-जुलते भजन...