हे मोरया हे मोरया

  • He Morya He Morya

हे मोरया हे मोरया तेरे चरणों से पावन है सारा जहां-०२
सबके दिल में है तेरा बसेरा, हर अँधेरे का तू है सवेरा-०२
मंगल मूर्ति तू हीं विघ्नहर्ता,
हे मोरया हे मोरया मेरे जीवन में तू हीं समाया,
हे मोरया हे मोरया तुझको पाया तो क्या मैंने खोया,
हे मोरया हे मोरया मेरे जीवन में तू हीं समाया,
हे मोरया हे मोरया तुझको पाया तो क्या मैंने खोया।

आ आ आ आ…
आ आ आ आ…

हो सारे देवों का देव तू गणेशा, तेरे चरणों में रहना हमेशा,
मेरी खुशियां का कारण तू देवा, भक्तों की मान लेना रे सेवा,
मोरया रे बप्पा मोरया रे, तेरी कृपा से जीवन सुधारें,
मोरया रे बप्पा मोरया रे, भाग्य खुल गए आज हमारे,
सारे देवों का देव तू गणेशा, तू हीं बदले हैं भाग्य की रेषा,
हो करूँ फूलों से स्वागत तुम्हारा, गौरी हर का तू सबसे दुलारा,
तू हीं है दाता और तू हीं विधाता, तू जीवन की गाथा है सबको पता,
जो दिल से पुकारे तेरा नाम देवा, ना डर है ना भय सभी हो लापता,
हे मोरया हे मोरया तेरी मूषक सवारी है गजानना,
हे मोरया हे मोरया मेरी तुझसे हीं यारी है गजानना,
सबके दिल में है तेरा बसेरा, हर अँधेरे का तू है सवेरा-०२
मंगल मूर्ति तू हीं विघ्नहर्ता,
हे मोरया हे मोरया मेरे जीवन में तू हीं समाया,
हे मोरया हे मोरया तुझको पाया तो क्या मैंने खोया,
हे मोरया हे मोरया मेरे जीवन में तू हीं समाया,
हे मोरया हे मोरया तुझको पाया तो क्या मैंने खोया।

और इस भजन का भी अवलोकन करें : जय हो गणपति देवा मंगल मूर्ति देवा

गणपति बप्पा मोरया !
मंगल मूर्ति मोरया !

गली गली में रंग ये छाये, ढोल नगाड़े बजते जाये,
भक्ति की लहर ये छाये,
रिद्धि सिद्धि संग विराजे,
भक्तों के मन को भी भये, संकट सभी हर ले जाये,
तेरे आने से रंग ये छाया, भक्ति का सागर लहराया,
अगले बरस जल्दी तू आना, बप्पा फिर से तू खुशियां ले आना,
मोरया मोरया मोरया मोरया मोरया मोरया हे मोरया-०२


विडिओ यहाँ देखें: https://youtu.be/TI1ee2CAYb4?list=RDTI1ee2CAYb4

मिलते-जुलते भजन...