हे दीनबंधु दया अब दिखा दो
सर पे तूफान है, निचे मझधार है,
कोशिशे थी मगर, सारी बेकार है,
बेबस हुए हैं, हुए बेसहारा,
पतवार थामो या, उंगली थमा दो,
हे दीनबंधु, दया अब दिखा दो-०२
और इस भजन का भी अवलोकन करें: हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है खाटू वाला
लाचार हूँ मैं, बीच भंवर में,
इस पार या उस, पार लगा दो,
हे दीनबंधु, दया अब दिखा दो,
जिनसे पहचान थी, सबको आवाज़ दी,
मुस्कुराये सभी, और नज़र फेर ली,
मेरी जिंदगी अब, दाव पे लगी है,
अंधियारी रात को अब, सवेरा दिखा दो,
हे दीनबंधु, दया अब दिखा दो-०२
डूबते को प्रभु, अब तेरी आस है,
नज़रें तुझपे टिकी, तुहीं विश्वास है,
सब जानते हैं मैं, तुमसे जुड़ा हूँ,
मुझको बचा के अपना, नाम बचा लो,
हे दीनबंधु, दया अब दिखा दो-०२
लाचार हूँ मैं, बीच भंवर में,
इस पार या उस पार लगा दो,
हे दीनबंधु, दया अब दिखा दो-०२