हस के गुजारी जा ताने सहारी जा

  • has ke gujari ja tane sahari ja

हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके, जिंदगी गुजारी जा

भरेया मेला चार दीना दा,आखिर खाली होना है,
सुख में फिर क्यूँ हँसता मूरख,,दुःख में फिर क्यूँ रोना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा

सुख में तेरा हर कोई साथी,दुःख में तेरा कोई भी ना,
इसी लिए फिर मूरख बन्दे, सतगुरा नु भूली ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा

जब तक तन में प्राण है बन्दे, काम से फुर्सत पाये ना,
पाप करम तू करता जाए, हरी को बिलकुल ध्याये ना,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,
गुरा जी दा नाम लेके जिंदगी गुजारी जा

बीत गया सो पछतायेगा, वेला मुड़ ना आवना है,
औखे वेले कम आवेगा, नाम प्रभु का ध्याना है,
हस के गुजारी जा ताने सहारी जा,

मिलते-जुलते भजन...