हमसफ़र है तू मेरा

  • Hamsafar Hai Tu Mera

हे महावीर हनुमान, हमराज मेरा है तू,
हमसफर है तू मेरा, आवाज मेरा है तू,

हे महावीर हनुमान, हमराज मेरा है तू,
हमसफर है तू मेरा, आवाज मेरा है तू,
मेरा दिल जिस्म जान, मेरी शान है तू,
दया बस मुझपे करना, कृपा बस मुझपे करना-०२

हे हनुमत बजरंगी, मुझे तू जान से प्यारा है,
हे कपिवर गिरधारी, तुहीं तो प्रभु हमारा है,

हे हनुमत बजरंगी, मुझे तू जान से प्यारा है,
हे कपिवर गिरधारी, तुहीं तो प्रभु हमारा है,
मेरी शान है तू, पहचान है तू,
दया बस मुझपे करना, कृपा बस मुझपे करना-०२

बन गया मेरा हमदम, तू मेरे दिल में बसता है,
हर पल ये पागल मन, मिलने को तरसता है,

बन गया मेरा हमदम, तू मेरे दिल में बसता है,
हर पल ये पागल मन, मिलने को तरसता है,
मेरी जान है तू, अरमान है तू,
दया बस मुझपे करना, कृपा बस मुझपे करना-०२

और इस भजन से भी आनंदित हों: मेरे हनुमान जी झोली भर दो हमारी

तेरे नाम से बढ़कर तो, कुछ नहीं है मेरे भगवन,
तू है तो दुनिया है, बिन तेरे नहीं भगवन,

तेरे नाम से बढ़कर तो, कुछ नहीं है मेरे भगवन,
तू है तो दुनिया है, बिन तेरे नहीं भगवन,
मेरा ज्ञान है तू, अभिमान है तू,
दया बस मुझपे करना, कृपा बस मुझपे करना-०२


मिलते-जुलते भजन...